दृष्टि आईएएस अब इंदौर में भी! अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें |   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    महादेवी के रेखाचित्रों की विशेषताएँ लिखिये।(2014, प्रथम प्रश्न-पत्र, 8b )

    06 Jan, 2018 रिवीज़न टेस्ट्स हिंदी साहित्य

    उत्तर :

    महादेवी ने रेखाचित्र विधा को नई संभावनाएँ और दिशा प्रदान की। ‘अतीत के चलचित्र’, ‘स्मृति की रेखाएँ’, ‘पथ के साथी’ और ‘मेरा परिवार’ उनके उल्लेखनीय रेखाचित्र संग्रह हैं।

    अपने रेखाचित्रों में महादेवी ने अपने संपर्क में आने वाले शोषित व्यक्तियों, दीन-हीन नारियों, साहित्यकारों, जीव-जंतुओं आदि का संवेदनात्मक चित्रण किया है। उनके रेखाचित्रों में अनुभूति की अभिव्यक्ति में चित्र का बिंब विधान और सूक्ति का प्रभाव एक साथ संश्लिष्ट रूप में देखने को मिलता है।

    ‘अतीत के चलचित्र’ और ‘स्मृति की रेखाएँ’, इन दो कृतियों में समाज के ऐसे निरीह प्राणी रेखांकित हुए हैं जो जीवन के प्रवाह में दुःख के थपेड़ों के शिकार हुए हैं।

    पथ के साथी में उन लोगों का रेखांकन किया गया है जो महादेवी के अग्रज व सहयोगी हैं। रवींद्र ठाकुर, गुप्त जी, सुभद्रा कुमारी चौहान, निराला आदि का अंकन है। यह रेखांकन महादेवी की असाधारण प्रतिभा, संयम एवं कलात्मक परिष्कार का द्योतक है।

    समग्र रूप में कहें तो महादेवी के रेखाचित्र हिन्दी की अमूल्य निधि हैं जिन्होंने इस विधा को शिखर तक पहुँचाया।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow