इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    डब्ल्यूटीओ में एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट (एएमएस) को विकासशील देशों द्वारा सब्सिडी का सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप क्यों माना जाता है? (250 शब्द)

    23 Apr, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    प्रश्न विच्छेद

    ♦ एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट को बताना है।

    ♦ विकासशील देशों द्वारा इसे सब्सिडी का सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप मानने का कारण बताना है।

    हल करने का दृष्टिकोण

    ♦ एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट को स्पस्ट करें।

    ♦ विकासशील देशों द्वारा इसे सब्सिडी का सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप मानने का कारण बताएँ।

    ♦ अंत में सुझावात्मक निष्कर्ष लिखें।


    विश्व व्यापार संगठन के कृषि पर समझौते के तहत किसी देश द्वारा कृषकों को दी जाने वाली सहायता को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकरण किया गया। इन्हीं में से एक श्रेणी एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट, जिसे सामान्यत: ‘एम्बर बाक्स’ सब्सिडी के नाम से जाना जाता है।

    दरअसल, एग्रीगेट मेंजरमेंट ऑफ सपोर्ट के तहत विकसित देशों द्वारा अपने यहाँ किसानों को कृषि सब्सिडी दी जाती है। पिछले साल भारत और चीन ने संयुक्त प्रस्ताव के माध्यम से विश्व व्यापार सगंठन से इस सब्सिडी को व्यापार बिगाड़ने वाली सबसे खराब व्यवस्था बताते हुए समाप्त किये जाने की माँग की।

    विकासशील देशों द्वारा इस सब्सिडी को सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप मानने के निम्नलिखित कारण हैं:

    • एग्रीगेट मेंजरमेंट ऑफ सपोर्ट के आधार वर्ष के अनुसार विकसित देशों की 5 प्रतिशत सब्सिडी विकासशील देशों के 10 फीसदी सब्सिडी मूल्य से ज़्यादा है।
    • विकसित देशों द्वारा 1995 से दी जा रही भारी-भरकम सब्सिडी वाले कई उत्पादों पर 50 प्रतिशत तो कई उत्पादों पर 100 फीसदी से उपर सब्सिडी दी जाती है।
    • प्रति किसान सब्सिडी देने के मामले में विकसित देश भारत जैसे विकासशील देशों की तुलना में 100 गुना ज़्यादा सब्सिडी मुहैया कराते हैं। जो विकासशील देशों के लिये तय की गई सीमा की तुलना में बहुत ज़्यादा हैं।
    • उपर्युक्त कारणों से विकसित देशों के कृषि उत्पाद विकासशील देशों के कृषि उत्पादों की तुलना में सस्ते होते हैं तथा वे घरेलू एवं विदेशी दोनों बाज़ारों में व्यावसायिक बढ़त प्राप्त कर लेते हैं।

    वस्तुत: विश्व स्तर पर कृषि व्यापार को प्रोत्साहित करने तथा इनके लिये स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धी बाज़ार उपलब्ध कराने के लिये विश्व व्यापार संगठन को एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट की व्यवस्था को युक्तिसंगत एवं तार्किक बनाना चाहिये।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2