कुल प्रश्नों की संख्या : 2
-
प्रश्न.“एक ऐसे देश में जहाँ वंचना अनेक रूपों में विद्यमान है, वहाँ आर्थिक नीति का आरंभ मध्य बिंदु से नहीं, बल्कि हाशिये से होना चाहिये।” भारत में गरीबी उन्मूलन रणनीतियों के संदर्भ में इस कथन की विवेचना कीजिये। (250 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था -
प्रश्न. “यद्यपि भारत का नवीकरणीय ऊर्जा संक्रमण आवश्यक है, लेकिन फिर भी पर्याप्त नहीं है।” बड़े पैमाने पर सौर एवं पवन ऊर्जा परियोजनाओं में पर्यावरणीय और सामाजिक-आर्थिक समझौतों का विश्लेषण कीजिये। (250 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण