रैपिड फायर
श्योक टनल
- 09 Dec 2025
- 10 min read
भारत के रक्षामंत्री ने पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण श्योक टनल सहित 125 सीमा सड़क संगठन (BRO) की अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
श्योक टनल
- विशेषताएँ और स्थान: यह एक कट-एंड-कवर टनल है, जिसकी लंबाई 920 मीटर है और ऊँचाई 12,000 फीट से अधिक है। यह दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी (DS-DBO) रोड पर पूर्वी लद्दाख में स्थित है, जो चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास है।
- DS-DBO मार्ग भारत के उत्तरतम सैनिक पोस्ट दौलत बेग ओल्डी (DBO) तक एकमात्र सतही मार्ग प्रदान करता है, जो LAC के पास स्थित है और सुरक्षा, निगरानी तथा सियाचिन ग्लेशियर तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिये अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
- यह मार्ग सभी मौसम में अग्रिम क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है और उस हिस्से को बायपास करता है जो भारी बर्फबारी, हिमस्खलन और भूस्खलन के लिये संवेदनशील है।
- रणनीतिक और सैन्य महत्त्व: यह मार्ग सर्दियों में बाधाओं को काफी हद तक कम करता है और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तैनात सैनिकों के लिये एक स्थिर आपूर्ति शृंखला सुनिश्चित करता है।
- महत्त्व: वर्ष 2020 के गलवान घाटी संघर्ष और उसके बाद चीन के साथ सैन्य टकराव के बाद इसकी महत्त्वता काफी बढ़ गई है।
|
और पढ़ें: दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड |
