इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

योग महोत्सव

  • 08 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.  

हाल ही में पुणे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75 दिन पूर्व 'योग महोत्सव' आयोजित किया गया था।

  • प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले परिणाम के साथ पूर्ण लय और सामंजस्य के साथ सामान्य योग प्रोटोकॉल (Common Yoga Protocol - CYP) का प्रदर्शन किया। इसका आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:

  • संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया।
  • 21 जून की तारीख का सुझाव इसलिये दिया गया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है जिसका दुनिया के कई हिस्सों में विशेष महत्त्व है।
  • पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून, 2015 को नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किया गया था।
  • योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी।
  • 'योग' शब्द संस्कृत से लिया गया है और इसका अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना, जो शरीर एवं चेतना के मिलन का प्रतीक है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization - WHO) ने शारीरिक गतिविधि 2018-2030 पर अपनी वैश्विक कार्य योजना में स्वास्थ्य में सुधार के साधन के रूप में योग का उल्लेख किया है।

और पढ़ें: International Day of Yoga, World Health Organization (WHO)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2