दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

ऑपरेशन पवन

  • 26 Nov 2025
  • 8 min read

स्रोत: TH

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर ऑपरेशन पवन के दौरान अपनी जान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

  • ऑपरेशन पवन: यह वर्ष 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के तहत श्रीलंका में भारतीय शांति सेना (IPKF) का मिशन था, जिसे श्रीलंकाई गृहयुद्ध (1983-2009) के दौरान अंजाम दिया गया था, जो स्वतंत्रता के बाद भारत की पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना तैनाती थी।
    • प्रधानमंत्री राजीव गांधी और राष्ट्रपति जे.आर. जयवर्धने द्वारा हस्ताक्षरित समझौते का उद्देश्य सिंहली बहुमत वाली सरकार और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकना था।
    • IPKF को श्रीलंका के जाफना प्रायद्वीप पर लिट्टे के नियंत्रण को हटाने और निरस्त्रीकरण लागू करने का कार्य सौंपा गया था।
    • IPKF ने दिसंबर 1987 से मार्च 1990 तक एक उग्रवाद-विरोधी अभियान चलाया, जिससे लिट्टे को जाफना पर फिर से कब्ज़ा करने से रोका गया। इस अभियान को ऑपरेशन पवन के नाम से जाना गया।

और पढ़ें: भारत-श्रीलंका संबंध

close
Share Page
images-2
images-2