दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

जीवन प्रमाण सेवाओं के लिये IPPB–EPFO समझौता ज्ञापन

  • 04 Nov 2025
  • 16 min read

स्रोत: PIB

चर्चा में क्यों

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत पेंशनभोगियों को उनके घर तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (जीवन प्रमाण) सेवाएँ प्रदान करने के लिये EPFO के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं, जिससे तकनीक-सक्षम, समावेशी पेंशन वितरण सुनिश्चित होगा।

जीवन प्रमाण 

  • परिचय: जीवन प्रमाण एक आधार-आधारित, बायोमेट्रिक-सक्षम डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate – DLC) है, जो पेंशनभोगियों की पहचान एवं अस्तित्व की पुष्टि करता है ताकि पेंशन का नियमित भुगतान उनके बैंक खाते में होता रहे।
  • पात्रता: यह सुविधा केंद्र, राज्य अथवा अन्य सरकारी संस्थानों के पेंशनभोगियों के लिये उपलब्ध है। इसे प्रतिवर्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है; यह एकमात्र बार की प्रक्रिया नहीं है।
  • क्रियान्वयन: जीवन प्रमाण का संचालन कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) द्वारा किया जाता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) क्या है?

  • वर्ष 2018 में शुरू किया गया, यह संचार मंत्रालय के अधीन संचालित है।
  • मुख्य विशेषताएँ:
    • यह केवल बचत और चालू खातों में मांग जमा स्वीकार कर सकता है, सावधि जमा नहीं।
    • प्रत्येक ग्राहक पेमेंट्स बैंक खाते में अधिकतम 2,00,000 रुपए की शेष राशि रख सकता है।
    • पेमेंट्स बैंक अनिवासी भारतीय (Non-Resident Indian-NRI) जमा स्वीकार नहीं कर सकते।
    • पेमेंट्स बैंक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा गतिविधियाँ शुरू करने के लिये सहायक कंपनियाँ स्थापित नहीं कर सकते हैं।

India Post Payments Bank

  • नवाचार और साझेदारी:

    • फिनक्लूवेशन पहल: वित्तीय समावेशन के लिये फिनटेक के साथ नवाचार मंच।
    • व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएँ: व्हाट्सएप के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच।
    • रिया मनी ट्रांसफर साझेदारी: अंतर्राष्ट्रीय आवक धन हस्तांतरण सेवाएँ प्रदान करती है।
  • भारतीय डाकघर और IPPB ऑनलाइन के साथ भारत की डाक प्रणाली दुनिया का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क है।
  • महत्त्व:  इसका ध्यान डिजिटल वित्तीय सेवाओं पर केंद्रित है, जो डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाता है तथा नकदरहित एवं समावेशी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करता है।
close
Share Page
images-2
images-2