दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

INS सतलुज

  • 09 Oct 2025
  • 11 min read

स्रोत: PIB

भारतीय नौसेना का विशेष हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत INS सतलुज मॉरीशस में 18वॉं संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिये पोर्ट लुईस पहुँचा।

  • INS सतलुज भारतीय नौसेना का एक उन्नत हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत है, जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा विकसित तथा वर्ष 1993 में कमीशन किया गया था। यह वर्तमान में दक्षिणी नौसेना कमान के अधीन कोच्चि में तैनात है।
  • यह पोत चार्टिंग, मानचित्रण तथा समुद्र विज्ञान अनुसंधान के लिये विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है तथा समुद्री मार्गों की सटीक सर्वेक्षण और नौवहन सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • यह उन्नत प्रणालियों से सुसज्जित है जिनमें शामिल हैं:
    • मल्टी-बीम स्वाथ इको साउंडर और साइड-स्कैन सोनार – उच्च-सटीकता से समुद्र तल के मानचित्रण के लिये।
    • जीपीएस और मोशन सेंसर – सर्वेक्षण और नेविगेशन में सटीक स्थिति निर्धारण हेतु।
    • समुद्री ग्रैविमीटर, मैग्नेटोमीटर और ओसियनोग्राफिक सेंसरभू-भौतिकीय एवं पर्यावरणीय डेटा एकत्र करने के लिये।
    • स्वचालित डेटा लॉगिंग प्रणाली – वास्तविक समय में डिजिटल सर्वेक्षण डेटा के प्रसंस्करण के लिये।
  • एक चेतक हेलीकॉप्टर और चार सर्वेक्षण मोटरबोट ले जाने में सक्षम, जिससे टोही और डेटा-संग्रह की पहुँच में वृद्धि होती है।
  • मानक: ISO 9002 डिजिटल सर्वेक्षण सटीकता मानकों के अनुरूप, इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशनल चार्ट (ENC) के उत्पादन को सक्षम बनाता है।

और पढ़ें: भारत-मॉरीशस संबंध

close
Share Page
images-2
images-2