दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

भारत ने 500 किमी. क्वांटम कुंजी वितरण नेटवर्क का प्रदर्शन किया

  • 08 Nov 2025
  • 30 min read

स्रोत: पी. आई. बी.

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) के तहत एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, QNu Labs ने मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारत का पहला 500 किलोमीटर का क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) नेटवर्क सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया।

  • इससे भारत की क्वांटम क्षमताएँ मज़बूत होंगी तथा क्वांटम-सुरक्षित संचार और साइबर रक्षा में प्रगति होगी।

क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) नेटवर्क क्या है?

  • परिचय: QKD एक सुरक्षित संचार प्रौद्योगिकी है, जो क्वांटम यांत्रिकी के सिद्धांतों का उपयोग करके दो पक्षों के बीच एन्क्रिप्शन कुंजियों का निर्माण और साझा करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आदान-प्रदान किये गए डेटा को क्वांटम कंप्यूटरों द्वारा भी इंटरसेप्ट या हैक नहीं किया जा सकता है।
    • इसका मुख्य उद्देश्य किसी तीसरे पक्ष की उपस्थिति का पता लगाना है, जो कुंजी विनिमय पर जासूसी करने का प्रयास कर रहा हो।
  • मूल सिद्धांत: QKD की मज़बूत सुरक्षा दो प्रमुख क्वांटम सिद्धांतों पर आधारित है —
    • नो-क्लोनिंग प्रमेय (No-Cloning Theorem): एक अज्ञात क्वांटम अवस्था (quantum state) की प्रतिलिपि नहीं बनाई जा सकती, इसलिये कोई गुप्तचर/जासूस फोटॉनों को बदले बिना उनकी प्रतिलिपि नहीं बना सकता।
    • प्रेक्षक प्रभाव: क्वांटम कणों को मापने पर वे बाधित हो जाते हैं, अर्थात् कुंजी पर जासूसी करने का कोई भी प्रयास ऐसे परिवर्तन उत्पन्न करता है जिन्हें पहचाना जा सकता है।
  • कार्यप्रणाली: QKD में क्यूबिट का उपयोग किया जाता है, जिन्हें कुल आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर आधारित ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से प्रेषित किया जाता है। यह कुंजी को दो उपयोगकर्त्ताओं के बीच सुरक्षित रूप से साझा करने की अनुमति देता है।
    • परंपरागत बिट्स के विपरीत क्यूबिट को फोटॉनों पर एन्कोड किया जाता है और वे अत्यधिक संवेदनशील होते हैं — किसी भी बाहरी हस्तक्षेप से उनका स्वरूप बदल सकता है।
    • QKD उन दो दूरस्थ उपयोगकर्त्ताओं को एक साझा, यादृच्छिक गुप्त कुंजी उत्पन्न करने में सक्षम बनाता है, जो प्रारंभ में कोई गुप्त कुंजी साझा नहीं करते। 

Quantum Key Distribution

  • महत्त्व:
    • भविष्य-अनुकूल सुरक्षा: QKD स्वभावतः क्वांटम कंप्यूटरों के विरुद्ध सुरक्षित है, क्योंकि यह पारंपरिक एन्क्रिप्शन की तरह गणनात्मक कठिनाई पर नहीं, बल्कि क्वांटम नियमों पर आधारित होती है।
    • जासूसी का पता लगाने की क्षमता: यह प्रमाणित, सूचना-सैद्धांतिक सुरक्षा प्रदान करता है, किसी भी अनधिकृत प्रवेश का पता लगाता है और समझौता की गई कुंजियों को त्यागने की अनुमति देता है।
    • महत्त्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा: QKD सरकार, सैन्य, वित्तीय और राष्ट्रीय संपत्तियों की को सुरक्षित रखता है, और “हार्वेस्ट नाउ, डिक्रिप्ट लेटर” वाले खतरे को रोकता है।
    • डिजिटल संप्रभुता और नवाचार: स्वदेशी QKD विकास डिजिटल संप्रभुता को मज़बूत करता है, डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में विश्वास बढ़ाता है, और तकनीकी प्रगति तथा आर्थिक अवसरों को प्रोत्साहित करता है।

National Quantum Mission

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) क्या है?
QKD एक क्वांटम-सुरक्षित संचार प्रौद्योगिकी है जो क्वांटम यांत्रिकी का उपयोग करके एन्क्रिप्शन कुंजी उत्पन्न करती है, जिससे छेड़छाड़-रहित और हैक न किए जा सकने वाले डेटा का आदान-प्रदान सुनिश्चित होता है।

2. राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) क्या है?
NQM क्वांटम अनुसंधान, संचार, कंप्यूटिंग और सेंसिंग को बढ़ावा देने के लिये भारत की प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकियों में वैश्विक नेता बनाना है।

3. QKD भारत के लिये साइबर सुरक्षा को कैसे बेहतर बनाता है?
भविष्य-सुरक्षित और छेड़छाड़ का पता लगाने योग्य एन्क्रिप्शन प्रदान करके, QKD सरकार, सैन्य, और वित्तीय नेटवर्क को क्वांटम तथा पारंपरिक साइबर खतरों से सुरक्षित करता है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न

प्रिलिम्स:

प्रश्न. “क्यूबिट (Qubit)” शब्द का उल्लेख निम्नलिखित में से कौन-से एक प्रसंग में होता है? (2022)

(a) क्लाउड सेवाएँ

(b) क्वांटम संगणन

(c) दृश्य प्रकाश संचार प्रौद्योगिकियाँ

(d) बेतार संचार प्रौद्योगिकियाँ 

उत्तर: (b)

close
Share Page
images-2
images-2