रैपिड फायर
नागरिक उड्डयन हेतु ध्रुव-न्यू जेनरेशन (NG)
- 31 Dec 2025
- 14 min read
हाल ही में, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बेंगलुरु में ध्रुव-न्यू जेनरेशन (NG) की पहली उड़ान का संचालन किया, यह उपलब्धि नागरिक और अंतर्राष्टीय निर्यात बाज़ार में HAL के औपचारिक प्रवेश का एक महत्त्वपूर्ण संकेत है।
- स्थिति निर्धारण: ध्रुव सिविल NG को विदेशी ट्विन-इंजन हेलीकॉप्टरों के मुकाबले एक किफायती और स्वदेशी विकल्प के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसका पूर्ण जीवनचक्र समर्थन (Lifecycle Support) है।
- लॉजिस्टिक्स: HAL ने पावर-बाय-ऑवर और परफॉर्मेंस-बेस्ड लॉजिस्टिक्स जैसे एकीकृत सहायता मॉडल के माध्यम से बेड़े की उच्च उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनाई है।
- डिज़ाइन: ध्रुव NG एक 5.5 टन श्रेणी का स्वदेशी ट्विन-इंजन मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर है, जिसे ध्रुव ALH Mk-III सिविल प्लेटफॉर्म के आधार पर विकसित किया गया है। यह दिन-रात और किसी भी मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में निरंतर संचालन करने की क्षमता रखता है।
- क्षमता: स्वदेशी 'शक्ति' इंजनों से लैस यह हेलीकॉप्टर 'श्रेणी-ए' (Class-A) प्रदर्शन और AS4-अनुपालन प्रणालियों से युक्त है। अपनी इन उन्नत विशेषताओं के कारण यह ONGC के अपतटीय (Offshore) अभियानों जैसी चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिये पूरी तरह उपयुक्त है।
- प्रमाणन: HAL ने स्वदेशी रूप से निर्मित शक्ति सिविल इंजन के लिये नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से टाइप प्रमाणन (राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार) और वर्ष 2023 में यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (EASA) से प्रतिबंधित प्रमाणन प्राप्त किया।
- महत्त्व: 3.75 लाख से अधिक उड़ान घंटों के सफल ट्रैक रिकॉर्ड वाले ध्रुव प्लेटफॉर्म पर आधारित, ध्रुव NG 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को सिद्ध करता है। यह न केवल विदेशी आयात पर निर्भरता घटाता है, बल्कि देश के स्वदेशी नागरिक हेलीकॉप्टर इकोसिस्टम के लिये एक मज़बूत आधार स्तंभ भी है।
|
और पढ़ें: भारत का विमानन उद्योग |