ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास 2025

  • 17 Sep 2025
  • 10 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास 2025 का 21वाँ संस्करण फोर्ट वेनराइट, अलास्का में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच पारस्परिक संचालन क्षमता, तत्परता तथा सहयोग को सुदृढ़ करना था।

  • ऐतिहासिक पृष्ठभूमि: वर्ष 2004 में आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण के रूप में शुरू किया गया; इसमें पारंपरिक, अपारंपरिक, संकर खतरों और शांति अभियानों को शामिल किया गया। 
  • उद्देश्य: द्विपक्षीय तैयारी, पारस्परिक संचालन क्षमता, ब्रिगेड-बटालियन समन्वय, वायु-से-भूमि एकीकरण को सुदृढ़ करना और मुक्त एवं खुले इंडो-पैसिफिक दृष्टिकोण का समर्थन करने हेतु संयुक्त सैन्य अभ्यास। 
  • रणनीतिक महत्त्व: अलास्का आर्कटिक और इंडो-पैसिफिक परिचालन अनुभव प्रदान करता है, भारतीय सेनाएँ आर्कटिक में अनुभवी अमेरिकी सैनिकों के साथ शीत-मौसम प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। 
  • व्यापक महत्त्व: यह अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी का एक हिस्सा है, जिसमें संयुक्त अभ्यास, रक्षा व्यापार और संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाने के लिये कार्मिक आदान-प्रदान शामिल हैं। 
  • भारत और अमेरिका के बीच अन्य अभ्यास: अभ्यास वज्र प्रहार (विशेष बलों का अभ्यास), SALVEX (नौसेना), Cope India (वायुसेना) और मालाबार अभ्यास (चतुष्कोणीय नौसैनिक अभ्यास)
और पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंध 
close
Share Page
images-2
images-2