झारखंड Switch to English
तोरपा शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण प्राप्त करने वाला राज्य का पहला ब्लॉक
चर्चा में क्यों?
हाल ही में तोरपा 100 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कवरेज हासिल करने वाला झारखंड का पहला ब्लॉक बन गया है।
प्रमुख बिंदु
- राज्य के खूंटी ज़िले में स्थित आदिवासी बहुल इस प्रखंड ने टीकाकरण अभियान के शुरुआती चरण में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है।
- ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की कड़ी मेहनत और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान की गई सहायता से टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने और ग्रामीणों में टीकाकरण से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने में मदद मिली।
- तोरपा में कुल 95 गाँव हैं और अब तक 55939 लोगों (18 वर्ष से अधिक की आबादी) को पहली खुराक का टीका लगाया जा चुका है। यह टीके के लिये पात्र जनसंख्या का 100% है; साथ ही 70 प्रतिशत लोगों ने दूसरी खुराक भी ले ली है।
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव गायत्री मिश्रा ने हाल ही में अपने तोरपा दौरे पर तोरपा में शुरू किये गए अभियान के बारे में जानकारी ली।
.jpg)
.gif)
%20(1).gif)





.jpg)
.jpg)










-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)







