दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 24 Nov 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

RSCERT का करियर शिक्षा कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) ने राज्य के सरकारी स्कूल शिक्षकों की करियर-परामर्श क्षमताओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नया करियर शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ किया है।

मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य: 
    • करियर शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है ताकि वे विद्यार्थियों को शैक्षणिक विकल्प, व्यावसायिक मार्ग, कौशल विकास विकल्प और उभरती करियर प्रवृत्तियों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।
    • इससे शिक्षकों को संरचित करियर परामर्श देने में मदद मिलेगी, विशेषकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों के विद्यार्थियों को, जिनके पास पेशेवर मार्गदर्शन तक सीमित पहुँच है।
  • प्रमुख घटक:
    • इस पहल में करियर मैपिंग, अभिरुचि समझ, NEP-2020-अनुरूप मार्गदर्शन, व्यावसायिक शिक्षा, डिजिटल शिक्षण अवसर और छात्रवृत्ति जागरूकता पर आधारित मॉड्यूल शामिल हैं।
  • क्रियान्वयन:
    • RSCERT ने शैक्षणिक योजना और छात्र मार्गदर्शन में स्कूलों को सहायता देने के लिये प्रमाणित शिक्षक-परामर्शदाताओं का एक राज्यव्यापी पूल बनाने की योजना बनाई है।
    • यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोज़गार अवसरों के लिये विद्यार्थियों की तैयारी में सुधार लाने के राज्य के व्यापक लक्ष्य का समर्थन करता है

RSCERT

  • राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) राजस्थान में स्कूल पाठ्यक्रम विकास, शिक्षक प्रशिक्षण, पाठ्यपुस्तक तैयारी और शैक्षिक अनुसंधान के लिये सर्वोच्च शैक्षणिक प्राधिकरण है।
  • यह विद्यालय शिक्षा विभाग के अधीन कार्य करता है तथा राज्य की पाठ्यचर्या को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशानिर्देशों के अनुरूप बनाता है।
  •  RSCERT शिक्षक क्षमता तथा सरकारी विद्यालयों में शिक्षण-प्राप्ति को मज़बूत करने के लिये राज्य शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण संस्थान (SIERT), ज़िला संसाधन समूहों तथा SCERT-स्तरीय संस्थानों के साथ भी समन्वय करता है।

close
Share Page
images-2
images-2