दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कृषक सम्मेलन

  • 26 Dec 2025
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 25 दिसंबर, 2025 को मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया।

मुख्य बिंदु 

  • मुख्य विषय: सतत कृषि पद्धति के रूप में प्राकृतिक कृषि पर विशेष ज़ोर।
  • आदर्श कृषि फार्म: मध्य प्रदेश के रीवा स्थित बसवन मामा गोवंश वन विहार को छोटे एवं सीमांत किसानों के लिये लाभकारी प्राकृतिक कृषि मॉडल और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया गया।
  • प्राकृतिक कृषि: 
    • नीति आयोग के अनुसार, प्राकृतिक कृषि एक रसायन-मुक्त पारंपरिक कृषि पद्धति है, जो कृषि-पारिस्थितिकी के सिद्धांतों पर आधारित है तथा इसमें फसलें, वृक्ष, पशुधन और कार्यात्मक जैव विविधता का समग्र एकीकरण होता है।
    • लाभ: प्राकृतिक खेती से किसानों की आय में वृद्धि होती है, जल संरक्षण सुनिश्चित होता है और रासायनिक उर्वकों के बिना अच्छी फसलों का उत्पादन होता है।
  • प्रमाणीकरण एवं बाज़ार पहुँच: सहकारिता मंत्रालय ने जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण, परीक्षण, पैकेजिंग, विपणन और निर्यात के लिये दो प्रमुख सहकारी संस्थाओं की स्थापना की है:
    • नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL): जैविक उत्पादों के विपणन, प्रमाणीकरण, परीक्षण, पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर केंद्रित।
    • नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL): सहकारी क्षेत्र के उत्पादों के निर्यात और वैश्विक मांग को बढ़ावा देने पर केंद्रित।
  • प्रयोगशाला नेटवर्क: संपूर्ण देश में 400 प्रयोगशालाओं का विस्तार करने की योजना है।
  • आह्वान: नागरिकों को पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और प्रकृति की सेवा हेतु पीपल के वृक्ष लगाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
close
Share Page
images-2
images-2