बिहार Switch to English
अपराध की तीव्र जाँच हेतु मोबाइल फोरेंसिक व्हीकल
चर्चा में क्यों?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आपराधिक जाँच प्रक्रिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से मोबाइल फोरेंसिक व्हीकल्स का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
- कार्यक्रम: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 34 मोबाइल फोरेंसिक व्हीकल्स का उद्घाटन किया, जिन्हें अपराध स्थलों पर तुरंत साक्ष्य एकत्र करने और जाँच प्रक्रिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
- उद्देश्य: ये व्हीकल्स घटनास्थल पर तुरंत जाँच शुरू करने के लिये विकसित किये गए हैं, जिससे सैंपलों को दूरस्थ प्रयोगशालाओं तक पहुँचाने में होने वाली देरी को कम किया जा सके।
- उपकरण: प्रत्येक व्हीकल को आधुनिक फोरेंसिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, ताकि कुशल वैज्ञानिक परीक्षण और साक्ष्य प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
- कानून व्यवस्था: यह पहल बिहार सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार पर शून्य-सहिष्णुता नीति के अनुरूप है और पुलिस क्षमता को सुदृढ़ करती है।
- लाभ: घटनास्थल पर त्वरित फोरेंसिक विश्लेषण से जाँच की गति बढ़ेगी, साक्ष्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा और न्याय सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में तीव्रता आएगी।
- तैनाती: आपराधिक जाँच के प्रारंभिक चरणों में पुलिस की सहायता के लिये इन व्हीकल्स का विभिन्न ज़िलों में उपयोग किया जाएगा।
H%201.gif)
.png)

%20(1).gif)

.jpg)






.png)

