बिहार Switch to English
पटना के प्रेमचंद रंगशाला में ‘रंग जलसा’ की शुरुआत
चर्चा में क्यों?
19 सितंबर, 2023 को निर्माण कला मंच की ओर से पटना के प्रेमचंद रंगशाला में तीन दिवसीय रंग जलसा की शुरुआत हुई।
प्रमुख बिंदु
- कार्यक्रम में उषा किरण खान को ‘रंग शांति स्मृति सम्मान’दिया गया।
- रंगशाला में उषा किरण खान द्वारा लिखित और संजय उपाध्याय द्वारा निर्देशित नाटक ‘कहाँ गए मोरे उगना’की प्रस्तुति की गई तथा एचएमटी के बैनर तले भारतेंदु हरिश्चंद्र लिखित नुक्कड़ नाटक ‘अंधेर नगरी’का भी प्रदर्शन किया गया।
- संगीत प्रधान नाटक का केंद्र कवि विद्यापति थे, जिसमें छह सौ साल पहले के विद्यापति और उनके समाज को आज के बाबा नागार्जुन, राजकमल और रेणु के साथ जोड़कर ले चलने का नाटकीय प्रयोग किया गया।

H%201.gif)
.png)

%20(1).gif)





.jpg)



.jpg)
.jpg)









.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)




.png)
.png)




