दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 17 Nov 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

मंदिरों में AI-आधारित स्मार्ट निगरानी प्रणाली

चर्चा में क्यों? 

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने घोषणा की है कि सुरक्षा को सुदृढ़ करने और श्रद्धालुओं के अनुभव में सुधार के लिये तीन धार्मिक स्थलों पर AI-आधारित स्मार्ट निगरानी प्रणालियाँ स्थापित की जाएँगी। 

मुख्य बिंदु 

  • पहल: परिचय  
  • AI निगरानी प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ: 
    • AI-संचालित कैमरे वास्तविक समय में आगंतुकों की संख्या की निगरानी करेंगे, भीड़ की घनत्व का विश्लेषण करेंगे और पीक आवर्स या आपात स्थितियों में अलर्ट जारी करेंगे। 
    • सिस्टम फेशियल रिकग्निशन, व्यवहार विश्लेषण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल का उपयोग करके आगंतुकों की गतिविधियों को ट्रैक करेगा तथा किसी भी असामान्य या संदिग्ध गतिविधि का पता लगाएगा। 
    • यह मंदिर प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने, मूलभूत सुविधाएँ सुधारने और आगंतुकों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने में भी सहायता करेगा। 

Artificial Intelligence (AI)


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English

गरुड़ अभ्यास 2025

चर्चा में क्यों? 

भारतीय वायु सेना (IAF) फ्राँसीसी वायु एवं अंतरिक्ष सेना (FASF) के साथ आयोजित द्विपक्षीय वायुCombat अभ्यास गरुड़-25 के 8वें संस्करण में भाग ले रही है।

मुख्य बिंदु 

  • गरुड़ अभ्यास: परिचय  
    • "गरुड़" भारतीय और फ्राँसीसी वायु सेनाओं के बीच एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास है, जो वर्ष 2003 से समय-समय पर आयोजित किया जाता है। 
    • यह भारत द्वारा किसी विदेशी वायु सेना के साथ किये जाने वाले उच्चतम स्तर के वायु अभ्यासों में से एक है और बारी-बारी से भारत तथा फ्राँस में आयोजित होता है। 
    • इसके प्रमुख उद्देश्यों में पारस्परिक परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना, रणनीति साझा करना, परिचालन संबंधी जानकारी का निर्माण करना और रणनीतिक संबंध बनाना शामिल है। 
  • 2025 संस्करण: परिचय  
    • गरुड़ अभ्यास का 8वाँ संस्करण (गरुड़-25) फ्राँस के मोंट-डी-मार्सन मिलिट्री बेस में 16 से 27 नवंबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। 
    • भारतीय वायु सेना (IAF) का दस्ता, जिसमें Su-30MKI लड़ाकू विमान, IL-78 रीफ्यूलर तथा C-17 ग्लोबमास्टर III एयर-लिफ्ट विमान शामिल हैं, फ्राँस के मल्टी-रोल लड़ाकू विमानों (French Multirole Fighters) के साथ मिलकर जटिल सिम्युलेटेड मिशनों में भाग लेगा। इन मिशनों में एयर-टू-एयर कॉम्बैट, वायु रक्षा और संयुक्त स्ट्राइक ऑपरेशन्स शामिल होंगे।

Mont‑de‑Marsan Air Base, France


close
Share Page
images-2
images-2