ध्यान दें:



राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 17 Jun 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

पाँच दिवसीय ‘हैंडलूम प्रदर्शनी-कम सेल’ का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

15 जून, 2022 को राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएचडीसी) की ओर से चौमूँ हाउस स्थित कार्यालय में पाँच दिवसीय ‘हैंडलूम प्रदर्शनी-कम सेल’ का शुभारंभ किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • आरएचडीसी की सीएमडी नेहा गिरि ने बताया कि पोस्ट कोविड महामारी की समस्याओं से जूझ रहे राज्य के हथकरधा एवं हस्तशिल्प वस्त्र उद्योग को समुचित विपणन प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 15 से 19 जून तक हैंडलूम प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
  • उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में उत्पादों के शोकेस व बिक्री की व्यवस्था भी की गई है। प्रदर्शनी में डिजाइनर कोटा डोरिया, जरी की साड़ियाँ, हैंड ब्लॉक प्रिंटेड साड़ियाँ, कॉटन ड्रेस मटेरियल, बेड शीट्स, कलात्मक दोहर, दरियाँ, कुर्ते, प्लाजो व शर्ट आदि प्रदर्शित व बिक्री की जाएगी।
  • इसमें प्रदेश के नेशनल अवार्डी, उत्कृष्ट बुनकरों तथा दस्तकारों के वस्त्र एवं परिधानों का शोकेस किया जाएगा। प्रदर्शनी में उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी।

close
Share Page
images-2
images-2