राजस्थान Switch to English
राजस्थान में 'मरू ज्वाला' अभ्यास
चर्चा में क्यों?
भारतीय सशस्त्र बलों ने देश के सबसे बड़े त्रि-सेवा अभ्यास के तहत 11 नवंबर, 2025 को राजस्थान के थार रेगिस्तान में ऑपरेशन त्रिशूल के ‘मरु ज्वाला’ चरण का सफल आयोजन किया।
मुख्य बिंदु
- मरु ज्वाला अभ्यास:
- इस व्यापक युद्धाभ्यास में टी-90 भीष्म टैंकों, सटीक मिसाइल प्रक्षेपण, UAV निगरानी तथा लाइव-फायर अभ्यास शामिल थे, जिसमें रेगिस्तानी अभियानों के लिये थल सेना और वायु सेना की संयुक्त युद्ध रणनीति का परीक्षण किया गया।
- इस अभ्यास ने दोनों सेनाओं के बीच वास्तविक समय समन्वय और एकीकृत थिएटर कमान (Integrated Theatre Command) दृष्टिकोण की प्रभावशीलता को प्रदर्शित किया।
- अगाडावा हवाई पट्टी:
- राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग 925A पर स्थित 3 किमी. लंबी अगाडावा हवाई पट्टी, जो पाकिस्तान सीमा से लगभग 40 किमी दूर है, इस अभ्यास का प्रमुख स्थल रही।
- यहाँ राफेल, तेजस और सुखोई-30 MKI जैसे लड़ाकू विमानों ने आपातकालीन लैंडिंग तथा टेक-ऑफ अभ्यासों का प्रदर्शन किया।
- सितंबर 2021 में उद्घाटित, यह भारत की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग-आधारित आपातकालीन लैंडिंग सुविधा है, जिसे भारतीय वायुसेना (IAF) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English
भारत की पहली MWh-स्केल वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (VRFB)
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने ग्रेटर नोएडा में भारत की पहली MWh-स्केल वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (VRFB) का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
- बैटरी के बारे में:
- 3 MWh क्षमता वाली वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (VRFB) का विकास राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी अनुसंधान गठबंधन (NETRA) द्वारा किया गया है।
- इसका उद्देश्य बड़े स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और ग्रिड स्थिरता के लिये दीर्घावधि ऊर्जा भंडारण (LDES) प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करना है।
- विशेषताएँ:
- यह बैटरी विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्थाओं में वैनेडियम आयनों का उपयोग कर विद्युत ऊर्जा का कुशल भंडारण और निर्वहन करती है।
- यह प्रणाली लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में दीर्घ परिचालन आयु और उत्कृष्ट मापनीयता प्रदान करती है।
- इसमें प्रयुक्त गैर-ज्वलनशील इलेक्ट्रोलाइट्स इसे बड़े स्तर पर ऊर्जा भंडारण अनुप्रयोगों के लिये अत्यंत सुरक्षित बनाते हैं।
- यह ग्रिड-स्तरीय नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण, माइक्रोग्रिड संचालन तथा पीक-लोड प्रबंधन के लिये उपयुक्त है।
- VRFB को सौर एवं पवन ऊर्जा जैसे अक्षय स्रोतों के ग्रिड एकीकरण हेतु एक स्थायी और विश्वसनीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
.jpg)

%20(1).gif)





.jpg)



.jpg)
.jpg)








-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)







