झारखंड Switch to English
डीपीएस बोकारो को मिला ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’
चर्चा में क्यों
29 नवंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो को नवाचार आधारित बेहतर शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने व छात्र- छात्राओं के समग्र विकास की श्रेणी में ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है।
प्रमुख बिंदु
- एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स की ओर से नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की ओर से उप-प्राचार्य अंजनी भूषण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
 - उत्तफ़ समारोह में 70 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, जहाँ के शैक्षणिक प्रतिष्ठान, शिक्षक व अन्य हितधारक विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किये गए। इनमें झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो को ग्लोबल स्कूल अवार्ड पाने का अवसर मिला।
 - 29 नवंबर को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। उप-प्राचार्य ने प्राचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार को यह सम्मान सुपुर्द किया।
 
            .jpg)
.gif)
%20(1).gif)





.jpg)
.jpg)










-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)








             
             
             
           