उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में सरदार वल्लभभाई पटेल रोज़गार और औद्योगिक क्षेत्र कार्यक्रम
- 20 Jan 2026
- 10 min read
चर्चा में क्यों?
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में रोज़गार से जुड़े औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिये सरदार वल्लभभाई पटेल रोज़गार एवं औद्योगिक क्षेत्र कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।
मुख्य बिंदु:
- प्राथमिक उद्देश्य: रोज़गार के अवसर सृजित करना, औद्योगिक विकास को सुगम बनाना तथा प्रशिक्षण, नियोजन और उद्यमिता को एक ही अवसंरचना के अंतर्गत जोड़ना।
- एकीकृत अवसंरचना मॉडल: इन क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयाँ, प्रशिक्षण केंद्र, रोज़गार कार्यालय, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) प्रदर्शन क्षेत्र, बैंकिंग सुविधाएँ और सेवा केंद्र एक ही स्थान पर स्थापित किये जाएंगे।
- कार्यान्वयन मॉडल: प्लग-एंड-प्ले औद्योगिक क्षेत्र मॉडल, जिससे MSME विनिर्माण और सेवा इकाइयों की शीघ्र स्थापना संभव हो सकेगी।
- रोज़गार मॉडल: प्रशिक्षित मानव संसाधन को औद्योगिक मांग से जोड़ने वाला वन-स्टॉप हब।
- कौशल विकास पर फोकस: इसमें कौशल उन्नयन, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रोज़गार मेलों और उद्यमिता विकास पर ज़ोर दिया जाएगा।
- नोडल समन्वय: राज्य सरकार के विभाग MSME और कौशल विकास एजेंसियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
- राज्य योजनाओं के साथ अभिसरण: कार्यान्वयन को ODOP, MSME प्रोत्साहन नीतियों तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ समन्वित किया जाएगा।
|
और पढ़ें: सरदार वल्लभभाई पटेल, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP), MSME, कौशल विकास मिशन |