राजस्थान
आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को IT ट्रेनिंग
- 13 Dec 2025
- 20 min read
चर्चा में क्यों?
राजस्थान में आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं और नवनियुक्त पर्यवेक्षकों को IT प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रौद्योगिकी-सक्षम ज़िम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें, विशेषकर मोबाइल-आधारित अनुप्रयोगों के माध्यम से निगरानी से जुड़े कार्यों में।
प्रमुख बिंदु
- मंत्री की घोषणा: महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने एकीकृत बाल विकास सेवा निदेशालय की समीक्षा बैठक में यह घोषणा की।
- नियमित प्रशिक्षण पर ज़ोर: मंत्री ने गुणवत्तापूर्ण सेवा वितरण सुनिश्चित करने के लिये आँगनवाड़ी सहायकों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के लिये नियमित IT-आधारित प्रशिक्षण के महत्त्व पर ज़ोर दिया।
- आँगनवाड़ी केंद्र का विकास: अधिकारियों को आँगनवाड़ी केंद्रों के विकास में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, जिसमें शौचालय, पेयजल और विद्युतीकरण जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया।
- सरकारी प्रतिबद्धता: राज्य सरकार आँगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाने और समग्र विकास के लिये प्रतिबद्ध है ताकि समुदाय को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।
ICDS योजना और आँगनवाड़ी
- परिचय: भारत में ICDS योजना 2 अक्तूबर 1975 को प्रारंभ की गई थी। इसका नाम बदलकर आँगनवाड़ी सेवाएँ कर दिया गया और अब ये सेवाएँ सक्षम आँगनवाड़ी और पोषण 2.0 के अंतर्गत प्रदान की जाती हैं ।
- यह एक केंद्रीय प्रायोजित योजना है जिसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा लागू किया जाता है। इसका उद्देश्य 0–6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को प्रारंभिक बाल देखभाल एवं विकास सेवाएँ प्रदान करना है। यह कार्य आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं (AWW) और सहायिकाओं (AWH) के बड़े नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है।
- आँगनवाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएँ: ये सेवाएँ देश भर में आँगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों, अर्थात् 0-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रदान की जाती हैं।
- इनमें से तीन सेवाएँ, अर्थात् टीकाकरण, स्वास्थ्य संबंधी जाँच और रेफरल सेवाएँ, स्वास्थ्य से संबंधित हैं और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना के माध्यम से प्रदान की जाती हैं।
- आँगनवाड़ी सेवाओं की निगरानी: ICT प्लेटफॉर्म पोषण ट्रैकर को देश भर में आँगनवाड़ी सेवाओं के कार्यान्वयन और निगरानी पर वास्तविक समय के डेटा को एकत्रित करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- यह आँगनवाड़ी केंद्र (AWC) की गतिविधियों, आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं (AWW) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और लाभार्थियों के संपूर्ण प्रबंधन के 360 डिग्री का व्यापक अवलोकन प्रदान करता है।