दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य

  • 09 Oct 2025
  • 13 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान अब आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।

मुख्य बिंदु

  • जैसलमेर में विस्तार योजनाएँ:
    • रेगिस्तानी ज़िले जैसलमेर में वर्ष 2026 से 2029 के बीच छः नए सीमेंट संयंत्रों की स्थापना के साथ यह क्षेत्र एक प्रमुख सीमेंट उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है।
      • ऐतिहासिक रूप से अपनी पर्यटन-आधारित अर्थव्यवस्था के लिये प्रसिद्ध, जैसलमेर ने विगत 15 वर्षों में सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं में बड़े निवेश आकर्षित किये हैं। अब सीमेंट निर्माण के जुड़ने से ज़िले के औद्योगिक आधार में और विविधता आएगी।
  • निवेश अवलोकन
    • इन संयंत्रों में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इनसे राजस्थान की वर्तमान सीमेंट उत्पादन क्षमता में 16 मिलियन टन की वृद्धि होने की संभावना है।
  • वर्तमान स्थिति: 
    • वर्तमान में आंध्र प्रदेश 62.5 मिलियन टन की स्थापित क्षमता के साथ अग्रणी राज्य है, जबकि राजस्थान 55 मिलियन टन के साथ दूसरे स्थान पर है।
    • वर्तमान में, चित्तौड़गढ़ राजस्थान का अग्रणी सीमेंट उत्पादक है, जहाँ देश के कुछ सबसे बड़े सीमेंट निर्माताओं के प्रमुख संयंत्र स्थित हैं।
    • इसके अतिरिक्त नागौर ज़िले में भी नए सीमेंट संयंत्रों का निर्माण हो रहा है, जिससे राजस्थान के सीमेंट उत्पादन को और बढ़ावा मिलेगा।
  • चूना पत्थर भंडार: 
    • राजस्थान में 2.5 अरब टन चूना पत्थर भंडार है, जो भारत के कुल प्रमाणित चूना पत्थर भंडार का लगभग 26% है। 
    • राजस्थान की प्रमुख उत्तरी और पश्चिमी बाज़ारों से निकटता तथा मज़बूत परिवहन अवसंरचना, राज्य में सीमेंट उद्योग की व्यवहार्यता को और सुदृढ़ करती है।

close
Share Page
images-2
images-2