इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

प्रदेश के 33 ज़िलों में खुलेंगे खेलो इंडिया के सेंटर

  • 10 Mar 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

9 मार्च, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार खेलों को बढ़ावा देने के लिये बिहार के 33 ज़िलों में खेलो इंडिया के ट्रेंनिग सेंटर खोलने का प्रावधान किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • खेलो इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि खेलो इंडिया योजना के तहत हर ज़िले में एक ट्रेनिंग सेंटर खोला जएगा।
  • खेल वर्ग और ट्रेनिंग सेंटर-
    • वुशू - इंडोर स्टेडियम, पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स, पटना
    • एथलेटिक्स - सरस्वती निवास, मंझोला, मुज़फ्फरपुर, न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम पटेल फील्ड, समस्तीपुर, कोसी हाईस्कूल प्ले ग्राउंड, बिरपुर, सुपौल, नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, दरभंगा
    • बैडमिंटन - कलेक्ट्रिएट कैंपस, अररिया, सहरसा
    • खो-खो - आरएचएमटीबी हाईस्कूल बरारी, भागलपुर, पुरानी बाज़ार वार्ड-12 सूरजपुर, लखीसराय, इंडोर स्टेडियम, मुंगेर
    • रग्बी - कपटिया, नालंदा
    • कुश्ती - कुवारिद्दी भोर, गोपालगंज, इंडोर स्टेडियम औरंगाबाद
    • तीरंदाज़ी - वीर कुँवर सिंह स्टेडियम, आरा, खरारी, गया।
    • कबड्डी - मिनता खेल परिसर, मकदुमपुर, शेखपुरा, वार्ड-16 रामपुर परोरी, सीतामढ़ी, हाईस्कूल अमैन, पारसबिगहा, जहानाबाद, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा, महात्मा गांधी हाईस्कूल, बिहट, बेगूसराय, ब्रह्मपुर, बक्सर
    • फुटबॉल - महाराजा स्टेडियम, बेतिया, जगजीवन स्टेडियम, भभुआ, लक्ष्मीपुर, सितोपुर, सिवान
    • हॉकी - कोसी कॉलेज खगड़िया, श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम, जमुई, गोरौल हॉकी ग्राउंड, वैशाली वेटलिफ्टिंग कटिहार
    • टेबल टेनिस - वाटसन स्कूल, मधुबनी, तलवारबाज़ी - खेल भवन शाह व्यामशाला, मोतिहारी
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow