दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

खेल यात्रा पाठ्यपुस्तक

  • 25 Sep 2025
  • 15 min read

चर्चा में क्यों?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप हरियाणा ने शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिये सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 के शिक्षकों के लिये खेल यात्रा पाठ्यपुस्तक शुरू की है ।

मुख्य बिंदु

  • लक्षित समूह: यह विशेष रूप से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 के शिक्षकों के लिये डिज़ाइन की गई है।
  • मुख्य उद्देश्य: शिक्षकों को एक संरचित संसाधन उपलब्ध कराकर शारीरिक शिक्षा को बढ़ाना, ताकि अनौपचारिक खेलों से आगे बढ़कर पाठ्यक्रम आधारित दृष्टिकोण अपनाया जा सके।
  • मुख्य विषयवस्तु: पुस्तक गतिशील कौशल, खेल तकनीक (विशेष रूप से खो-खो और हैंडबॉल), योग तथा स्वास्थ्य जागरूकता पर केंद्रित है।
  • क्रियान्वयन रणनीति: शिक्षक पहले पुस्तक का अध्ययन करेंगे और फिर छात्रों के साथ पाँच संरचित गतिविधियों का संचालन करेंगे, जिससे एक मानकीकृत शिक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।
  • व्यापक उद्देश्य: शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले सहायक वातावरण के निर्माण के माध्यम से समग्र विकास को प्रोत्साहित करना, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में समग्र शिक्षा के अनुरूप है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020

  • परिचय: 
    • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने 34 वर्ष पुरानी NEP (1986) को प्रतिस्थापित किया। इसका उद्देश्य सभी स्तरों पर शिक्षा की गुणवत्ता, समानता और पहुँच में अंतराल को कम करना है।
    • डॉ. के. कस्तूरीरंगन समिति की सिफारिशों के आधार पर, यह आधारभूत साक्षरता, समग्र पाठ्यक्रम, बहुभाषी शिक्षा और व्यावसायिक तथा शैक्षणिक मार्गों के एकीकरण को प्राथमिकता देती है।
  • मुख्य प्रावधान:
    • संरचनात्मक सुधार: 10+2 प्रणाली की जगह 5+3+3+4 प्रणाली अपनाई गई, जो 3–18 वर्ष के बच्चों के लिये उपयुक्त है।
    • अनुभवात्मक शिक्षा: इंटर्नशिप, फील्ड विजिट और वास्तविक विश्व परियोजनाओं को बढ़ावा देकर सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहार से जोड़ना।
    • शिक्षक प्रशिक्षण: शिक्षकों की उभरती शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये सतत् व्यावसायिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना।.
    • मुख्य पहलें: पीएम श्री स्कूल, निपुण भारत, परख, निष्ठा आदि।
close
Share Page
images-2
images-2