इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

बाँसवाड़ा में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंज़ूरी

  • 20 Sep 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाँसवाड़ा ज़िले में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंज़ूरी दी तथा निर्माण कार्यों के लिये 22.75 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी।

प्रमुख बिंदु 

  • इससे बाँसवाड़ा ज़िले की अरथुना तहसील में गोरवपाड़ा (गोविंदपुरा) एनिकट, गढ़ी तहसील में चाप नदी पर खेड़ा एनिकट और सज्जनगढ़ तहसील में हिरण नदी के पास सेवनिया एनिकट का निर्माण होगा।  
  • इससे क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा। एनिकट से नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर कृषि कार्यों के लिये इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
  • मुख्यमंत्री ने टोंक ज़िले के बीसलपुर प्रोजेक्ट और भीलवाड़ा के बनेड़ा स्थित मेजा डैम की मुख्य नहर पर भी मरम्मत के कार्य कराने की स्वीकृति दी है। इसमें 20.32 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण 2023-24 में एनिकट निर्माण के लिये घोषणा की थी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2