इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    हिन्दी का यात्रा-साहित्य भौगोलिक यात्रा-वर्णन मात्र नहीं है बल्कि सांस्कृतिक यात्राओं का साक्षी भी है। अज्ञेय और निर्मल वर्मा की यात्रा-वृतांत का संदर्भ देते हुए व्याख्या करें।

    15 Sep, 2020 रिवीज़न टेस्ट्स हिंदी साहित्य

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • भूमिका

    • अज्ञेय एवं निर्मल वर्मा के यात्रा वृतांत में सांस्कृतिक पक्ष

    • निष्कर्ष

    यात्रा-साहित्य से स्थानों की भौगोलिक यात्रा का बोध होता है, लेकिन श्रेष्ठ यात्रा-साहित्य भौगोलिक वर्णन के साथ-साथ सांस्कृतिक अंतर्यात्राओं से भी गुज़रता है इस दृष्टि से हिन्दी का यात्रा-साहित्य समृद्ध स्थिति में है और उसे इस स्थिति में लाने में प्रमुख योगदान अज्ञेय और निर्मल वर्मा का है।

    अज्ञेय का यात्रा-वृतांत संग्रह हैं- 'एक बूंद सहसा उछली' और 'अरे यायावर रहेगा याद!'। 'एक बूंद सहसा उछली' में विदेश यात्राओं का वर्णन है तथा 'अरे यायावर रहेगा याद!' में देश यात्रा का। 'एक बूंद सहसा उछली' में रोम, पेरिस, बर्लिन आदि स्थानों का वर्णन है। इस पुस्तक में इन स्थानों की संस्कृति का अज्ञेय ने गहन साक्षात्कार किया है। उदाहरण के लिये लेखक ने वेल्स की काव्य-गायन परंपरा, राष्ट्रीय नाट्य उत्सव आदि का वर्णन किया अज्ञेय अपने वर्णन में भारतीय और विदेशी संस्कृतियों की तुलना भी करते चलते हैं

    'अरे यायावर रहेगा याद!' में असम से लेकर पश्चिमी सीमा प्रांत तक की यात्रा का वर्णन है। इसमें अज्ञेय ने पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के जीवन की विडंबनाओं को सही संदर्भ एवं परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया है।

    निर्मल वर्मा ने अपने यात्रा वृतांत 'चीड़ों पर चाँदनी' में अपने यूरोप प्रवास की लंबी अवधि में समय-समय पर मन में संजोए गए जिन अनुभव खंडों को अभिव्यक्ति प्रदान की है, उनसे आइसलैंड, स्कैंडेनेविया, वियना आदि स्थानों का ही नहीं अपितु ब्रेख्त, काफ्का, सार्त्र आदि प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं चिंतकों की विचारधारा का भी परिचय प्राप्त हो जाता है।

    इस प्रकार अज्ञेय और निर्मल वर्मा का यात्रा-वृतांत हिन्दी के यात्रा-वृतांत के सांस्कृतिक यात्राओं के ठोस प्रमाण हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2