इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    डिजिटल डिवाइड में आप क्या समझते हैं? भारत में इसके प्रभावों की चर्चा करें। डिजिटल डिवाइड को कम करने के संदर्भ में कुछ उपायों को रेखांकित करें।

    08 Jul, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण : 

    • भूमिका 

    • डिजिटल डिवाइड के प्रभाव 

    • कम करने के संदर्भ में उपाय

    डिजिटल डिवाइड से आशय वर्तमान सूचना तकनीकी के युग में नवीन सूचना संसाधनों तथा इंटरनेट व अन्य संचार उपकरणों तक पहुँच प्राप्त कर चुके लोगों व पहुँच के बाहर लोगों के मध्य अंतराल को प्रदर्शित करने से है। पहुँच प्राप्ति के आधार के अलावा डिजिटल डिवाइड उस अंतराल को भी प्रदर्शित करता है जिसके अंतर्गत सूचना व सूचना तकनीकी एवं प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के लिये आवश्यक कुशलता, ज्ञान तथा क्षमता से संपन्न होने तथा इसका अभाव होने का मापन होता है।

    उल्लेखनीय है कि भारत में बड़े स्तर पर ग्रामीण शहरी तथा अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल डिवाइड व्याप्त है। भारत के विश्व में दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन के बाजार होने के बावजूद स्मार्टफोन तक केेवल 30 प्रतिशत लोगों की पहुँच है।

    प्रभाव:

    • वर्तमान युग सूचना एवं संचार तकनीकी का युग आज कई बड़ी योजनाओं में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल डिवाइड के कारण इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं है।
    • ऐसा देखा जाता है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुँच कम है। इसका सीधा असर रोजगार के क्षेत्र में कम महिला प्रतिनिधित्व के रूप में दिख रहा है।
    • डिजिटल डिवाइड के कारण अर्थव्यवस्था की मांग के अनुरूप कुशल तथा दक्ष मानव संसाधन का विकास नहीं हो पा रहा है।

    उपाय:

    • डिजिटल अवसंरचना का समग्र विकास करना होगा। भारत नेत्र परियोजना इस दिशा में एक बेहतर कदम है।
    • महिलाओं, दिव्यांगों तथा ग्रामीणों के अनुकूल तकनीकी विकास की बढ़ावा दिया जाए।
    • डिजिटल प्लेटफॉमर्स पर अंग्रेजी भाषा के प्रमुख को सीमित कर स्थानीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये।
    • सूचना संचार उपकरणों को आर्थिक रूप से वहनीय बनाया जाना चाहिये जिसेस अधिकतम लोगों तक इसकी पहुँच को सुनिश्चित किया जा सके।
    • डिजिटल साक्षारता अभियान के लक्ष्यों व उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्रयासों में वृद्धि की जाए। इसके लिये सर्व डिजिटल शिक्षा अभियान शुरू किया जाना चाहिये।
    • निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए।
    • जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को डिजिटल क्षेत्र के लाभों से परिचित कराकर उन्हें डिजिटल साक्षारता हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2