इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

एथिक्स


एथिक्स

तकनीकी स्टार्टअप में निहित नैतिक दुविधा

  • 07 Nov 2023
  • 2 min read

तकनीकी स्टार्टअप की परिवर्तनशील दुनिया में प्रायः अप्रत्यक्ष रूप से नैतिक मुद्दे भी जुड़े होते हैं। सीमा की यात्रा उस नैतिक दुविधा पर प्रकाश डालती है जिसका सामना उसे नवाचार करने और सफलता प्राप्ति क्रम में करना पड़ा है।

VirtuTech एक अत्याधुनिक ऐप लॉन्च करने वाला है जो वैयक्तिकृत स्वास्थ्य अनुशंसाएँ प्रदान करेगा। यह ऐप यूज़र डेटा का विश्लेषण करने के लिये उन्नत एल्गोरिदम का उपयोग करता है, जिससे स्वास्थ्य के अनुरूप परामर्श प्राप्त होता है। हालाँकि ऐप के अंतिम परीक्षण चरण के दौरान सीमा को पता चलता है कि ऐप के अंदर ऐसी क्षमता है जो अनजाने में संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी को तीसरे पक्ष के सामने उजागर कर सकती है।

सीमा के सामने नैतिक दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि क्या उसे ऐप के लॉन्च की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ा देना चाहिये, यह जानते हुए कि इससे उपयोगकर्त्ता की गोपनीयता और संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा को संकट डाल में सकता है? इस निर्णय से ऐप को तेज़ी से सफलता मिल सकती है लेकिन इससे नैतिक मानकों का उल्लंघन भी हो सकता है।

ऐसे में सीमा को किस प्रकार आगे बढ़ना चाहिये?

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2