इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

एथिक्स


एथिक्स

ऐतिहासिक संरक्षण बनाम आधुनिकीकरण

  • 25 Oct 2023
  • 2 min read

एक ऐतिहासिक ज़िला पुनर्विकास क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसमें कई इमारतें हैं जो सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं, कुछ इमारतें तो एक सदी या उससे भी अधिक पुरानी हैं। स्थानीय समुदाय का इन स्थलों से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि ये न केवल उनकी विरासत का हिस्सा हैं बल्कि ज़िले की अनूठी मनोहरता को भी बढ़ाते हैं। हालाँकि, ये इमारतें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं और इनके ऐतिहासिक मूल्य को संरक्षित करने के लिये व्यापक नवीनीकरण की आवश्यकता होगी।

लोक निर्माण विभाग के तहत परियोजना का मुख्य वास्तुकार/चीफ आर्किटेक्ट होने के नाते, सारा के समक्ष यह दुविधा है कि क्या इन ऐतिहासिक संरचनाओं को बहाल करने के लिये संसाधन आवंटित किये जाएँ या उन्हें ध्वस्त करके आधुनिकीकरण का विकल्प चुना जाए और उनके स्थान पर समकालीन संरचनाओं का विकास किया जाए जो अधिक ऊर्जा-कुशल और पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल हों। अतीत को संरक्षित करने और भविष्य को अपनाने के बीच का चुनाव एक गहरी नैतिक और व्यावहारिक दुविधा उत्पन्न करता है। एक ओर, जहाँ ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के अनुरूप है जो स्थानीय समुदाय की भावनाओं को आकर्षित कर सकता है। तो वहीं दूसरी ओर, आधुनिकीकरण से पर्यावरण की दृष्टि से अधिक अनुकूल डिज़ाइन तथा समकालीन शहरी विकास से जुड़े आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

यह स्थानीय समुदाय की इच्छाओं और व्यापक धारणीय लक्ष्यों को संतुलित करने के क्रम में भी एक चुनौती प्रस्तुत करता है।

अतीत को संरक्षित करने या भविष्य को अपनाने का निर्णय करते समय उसे किन नैतिक सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिये?

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2