दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


चर्चित स्थान

संयुक्त राष्ट्र द्वारा गाज़ा में अकाल की घोषणा

  • 29 Aug 2025
  • 13 min read

स्रोत: द हिंदू

संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक रूप से गाज़ा में अकाल घोषित किया है, जिससे पश्चिम एशिया में पहला अकाल दर्ज हुआ है। संघर्ष और भोजन तक सीमित पहुँच के कारण पाँच लाख से अधिक लोग अत्यधिक भुखमरी का सामना कर रहे हैं। 

  • अकाल (Famine): इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज़ क्लासिफिकेशन (IPC) के अनुसार, अकाल वह स्थिति है जिसमें कम से कम पाँच में से एक परिवार भोजन की अत्यधिक कमी से जूझ रहा हो और भूखमरी तथा निर्धनता का सामना कर रहा हो। इसके परिणामस्वरूप बच्चों और वयस्कों में तीव्र कुपोषण तथा मृत्यु के अत्यंत गंभीर स्तर तक स्थिति पहुँच जाती है। 
    • IPC फेज़ 5, IPC की तीव्र खाद्य असुरक्षा पैमाने का सबसे उच्च चरण है। इसे तब घोषित किया जाता है जब किसी क्षेत्र में कम से कम 20% परिवार गंभीर खाद्य असुरक्षा से प्रभावित हों, पाँच वर्ष से कम आयु के कम से कम 30% बच्चे तीव्र कुपोषण से ग्रस्त हों और प्रतिदिन प्रति 10,000 लोगों पर कम से कम 2 मृत्यु हो रही हों। 
  • कारण: इज़राइल-हमास संघर्ष में तीव्र वृद्धि, बड़े पैमाने पर विस्थापन और मानवीय एवं वाणिज्यिक खाद्य आपूर्ति पर गंभीर प्रतिबंध।

गाज़ा पट्टी (Gaza Strip) 

  • गाज़ा पट्टी पश्चिम एशिया का एक तटीय क्षेत्र है, जिसकी लंबाई लगभग 41 किलोमीटर और चौड़ाई 10 किलोमीटर है। यह सिनाई प्रायद्वीप के उत्तर-पूर्व में स्थित है। 
  • इसकी सीमाएँ उत्तर और पूर्व में इज़रायल, दक्षिण-पश्चिम में मिस्र तथा पश्चिम में भूमध्य सागर से मिलती हैं। 
  • गाज़ा पट्टी रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण व सघन आबादी वाला क्षेत्र है, जो इज़रायल-फिलिस्तीन संघर्ष के केंद्र में है और जहाँ लगातार मानवीय, राजनीतिक तथा सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियाँ बनी हुई हैं। 

Gaza

और पढ़ें:  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव: गाज़ा में युद्धविराम 
close
Share Page
images-2
images-2