दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक AI शासन के लिये नया मार्ग

  • 29 Aug 2025
  • 15 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ 

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल और AI शासन पर वैश्विक संवाद की शुरुआत की है, जो AI के लाभों का उपयोग करने के साथ-साथ उसके जोखिमों को प्रबंधित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

  • AI शासन पर वैश्विक संवाद: यह संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत एक समावेशी मंच प्रदान करेगा, जहाँ राष्ट्र और हितधारक AI से जुड़ी उन महत्त्वपूर्ण चुनौतियों पर चर्चा कर सकेंगे जिनका आज मानवता सामना कर रही है। 
  • AI पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल: यह AI अनुसंधान और नीतिनिर्माण के बीच एक सेतु का कार्य करेगा। यह चुनौतियों का पूर्वानुमान लगाने और वैश्विक AI विनियमन का मार्गदर्शन करने के लिये कठोर, स्वतंत्र और वैज्ञानिक आकलन उपलब्ध कराएगा। 
  • यह वर्ष 2026 (जिनेवा) और 2027 (न्यूयॉर्क) में AI शासन पर वैश्विक संवाद में अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। 

भारत में AI  शासन  

और पढ़ें: सार्वजनिक सेवा वितरण में AI, AI और भारत का कानूनी परिदृश्य 
close
Share Page
images-2
images-2