रैपिड फायर
सैंडी के रीफ
- 03 May 2025
- 2 min read
स्रोत: TH
चीन और फिलीपींस के बीच सैंडी के रीफ, जहाँ दोनों देश संप्रभुता का दावा कर रहे हैं, को लेकर फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, साथ ही इस क्षेत्र में सैन्यीकरण बढ़ने की स्थिति भी देखने को मिल रही है।
- तनाव उस समय बढ़ गया जब अमेरिकी और फिलीपीन सेनाओं ने बालिकतान युद्ध अभ्यास किया , जिसकी चीन ने ‘उसकाने वाला (प्रोवाकटिव)’ बताते हुए निंदा की है।
- सैंडी के, दक्षिण चीन सागर (SCS) के स्प्रैटली द्वीप समूह में पग-आसा द्वीप (थिटू) के पास स्थित है। टाइक्सियन रीफ सैंडी के का एक हिस्सा है।
- इस रीफ पर चीन, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम सभी दावा करते हैं।
- SCS विवाद के बारे में: यह SCS में विभिन्न द्वीपों, भित्तियों और समुद्री क्षेत्रों की संप्रभुता पर चल रहे क्षेत्रीय संघर्षों को संदर्भित करता है।
- चीन "नाइन-डैश लाइन" के माध्यम से दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है तथा नियंत्रण स्थापित करने के लिये द्वीप-निर्माण और नौसैनिक गश्त का उपयोग करता है ।
- चीनी मानचित्र पर यह एक U आकार की रेखा है जो दक्षिण चीन सागर के लगभग 90% भाग को कवर करती है।
- चीन "नाइन-डैश लाइन" के माध्यम से दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है तथा नियंत्रण स्थापित करने के लिये द्वीप-निर्माण और नौसैनिक गश्त का उपयोग करता है ।
- SCS के दावेदार: चीन, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान।
- विवादित द्वीप: पैरासेल द्वीप, स्प्रैटली द्वीप और स्कारबोरो शोल आदि ।
- 2016 में हेग स्थित पर्मानेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (Permanent Court of Arbitration) ने निर्णय दिया कि दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है।