ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्राकृतिक हाइड्रोजन

  • 03 May 2025
  • 5 min read

स्रोत: द हिंदू

चर्चा में क्यों?

प्राकृतिक हाइड्रोजन, जो संभावित रूप से स्वच्छ, प्रचुर और कम लागत वाला ऊर्जा स्रोत है, हरित ऊर्जा में परिवर्तन के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण परिवर्तनकर्त्ता के रूप में वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहा है।

प्राकृतिक हाइड्रोजन के बारे में मुख्य तथ्य क्या हैं?

  • परिचय: प्राकृतिक हाइड्रोजन, जिसे भूगर्भिक हाइड्रोजन या श्वेत हाइड्रोजन भी कहा जाता है, हाइड्रोजन गैस (H₂) को संदर्भित करता है जो पृथ्वी की पर्पटी में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न और संग्रहीत होता है।
    • निर्मित हाइड्रोजन (जीवाश्म ईंधन या नवीकरणीय ऊर्जा से) के विपरीत, प्राकृतिक हाइड्रोजन का उत्पादन भूगर्भीय रूप से किया जाता है - जिससे एक स्थायी ऊर्जा क्रांति की उम्मीदें बढ़ती हैं।
  • निर्माण: प्राकृतिक हाइड्रोजन भूमिगत रूप से स्वतंत्र रूप से मौजूद है, और प्राकृतिक भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं के माध्यम से निर्मित होता है जैसे-
    • सर्पेन्टिनाइज़ेशन: लौह-युक्त चट्टानों के साथ जल की अभिक्रिया।
    • रेडियोलिसिस: रेडियोधर्मी चट्टानों द्वारा जल का विखंडन।
    • कार्बनिक अपघटन: कार्बनिक पदार्थ के दाब से।

  • खोज: वर्ष 1987 में माली के बोउराकेबौगू में एक बोरहोल से एक रहस्यमयी ज्वाला (Flame) निकली - जिसे बाद में वर्ष 2012 में यह पाया गया कि इसमें 98% शुद्ध हाइड्रोजन है। 
    • फ्राँस (लोरेन और मोसेले) में प्रमुख खोजों से 92 मिलियन टन हाइड्रोजन ( वैश्विक उत्पादन का आधा) का पता चला। 
  • प्रमुख भंडार: हाइड्रोजन के स्रोतों का दस्तावेज़ीकरण 10 से अधिक देशों में किया गया है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्राँस, दक्षिण कोरिया, कनाडा और स्पेन शामिल हैं। 
  • भारत की प्राकृतिक हाइड्रोजन क्षमता: भारत की भूवैज्ञानिक संरचनाएँ इसे प्राकृतिक हाइड्रोजन के लिये उच्च क्षमता वाला क्षेत्र बनाती हैं:
    • अल्ट्रामैफिक और मैफिक रॉक, ओपियोलाइट बेल्ट, और ग्रीनस्टोन संरचनाएंँ।
    • विंध्य, कुडप्पा, गोंडवाना और छत्तीसगढ़ में अवसादी घाटियाँ।
    • हाइड्रोथर्मल सिस्टम और हॉट स्प्रिंग्स संभावित भूमिगत उत्पादन का संकेत देते हैं।
  • संभावित प्रभाव: यदि वैश्विक भूगर्भीय हाइड्रोजन का केवल 2% पुनः प्राप्त किया जा सके, तो यह सभी ज्ञात प्राकृतिक गैस भंडारों की दोगुनी ऊर्जा के बराबर हो सकता है और 200 वर्षों तक वैश्विक हाइड्रोजन की मांग को पूरा कर सकता है।
  • लागत दक्षता: उत्पादन लागत 1 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम या उससे कम होने का अनुमान है जो ग्रीन एवं ग्रे हाइड्रोजन दोनों से सस्ता विकल्प है।
    • वैश्विक स्तर पर "हाइड्रोजन की लोकप्रियता" बढ़ रही है, जिसमें प्राकृतिक हाइड्रोजन की खोज करने वाली कंपनियों की संख्या वर्ष 2020 के 10 से बढ़कर वर्ष 2023 में 40 हो गई।

नोट: हाइड्रोजन ब्रह्मांड के द्रव्यमान का लगभग 75% है लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल का केवल 0.5-1.0 ppm है। पृथ्वी की पर्पटी में यह वज़न के हिसाब से 0.75% है।

ग्रीन हाइड्रोजन क्या है?

और पढ़ें: ग्रीन हाइड्रोजन

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न (PYQ)  

प्रश्न. हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहन "उत्सर्जन" के रूप में निम्नलिखित में से किस एक का उत्पादन करते हैं: (2010)

(a) NH3
(b) CH4
(c) H2O
(d) H2O2 

उत्तर: c

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2