ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

एम्डेन डीप

  • 02 May 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

फिलीपींस ट्रेंच में स्थित एम्डेन डीप, चैलेंजर डीप (मारियाना ट्रेंच) और होराइजन डीप (टोंगा ट्रेंच) के बाद विश्व का तीसरा सबसे गहरा बिंदु है।

  • एम्डेन डीप (जिसे गैलाथिया डीप के नाम से भी जाना जाता है) की खोज सबसे पहले वर्ष 1927 में जर्मन जहाज एम्डेन द्वारा हुई थी। आगे चलकर वर्ष 1951 में डेनिश जहाज गैलाथिया द्वारा इसका और विस्तार से अन्वेषण किया गया और इसका नाम परिवर्तित किया गया।
    • एम्डेन डीप का नाम जर्मन क्रूज़र SMS एम्डेन के नाम पर रखा गया है जिसके द्वारा प्रथम विश्व युद्ध के दौरान चेन्नई (तब मद्रास) पर बमबारी की गई थी।
  • फिलीपींस ट्रेंच: फिलीपींस ट्रेंच पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक संकीर्ण, गहरा समुद्री गर्त है, जो फिलीपींस सागर के पूर्व में स्थित है।
    • प्लियो-प्लीस्टोसिन युग के दौरान लगभग 8-9 मिलियन वर्ष पूर्व निर्मित यह गर्त भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय क्षेत्र है, जहाँ टेक्टोनिक प्लेटों के अभिसरण के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

और पढ़ें: समुद्र की गहराइयों का अन्वेषण करने का मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2