लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 सितंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 29 जुलाई, 2023

  • 29 Jul 2023
  • 5 min read

स्क्रब टाइफस

केरल के अलाप्पुझा में स्क्रब टाइफस के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है

  • परिचय: स्क्रब टाइफस, जिसे बुश टाइफस भी कहा जाता है, ओरिएंटिया त्सूत्सूगामुशी (Orientia Tsutsugamushi) बैक्टीरिया के कारण होता है। 
  • संक्रमण: यह संक्रमित चीगर्स (लारवल माइट्स) के काटने से व्यक्तियों में फैलता है। 
  • मनुष्यों को यह रोग अधिकतर चूहों, खरगोशों और गिलहरियों जैसे जानवरों के शरीर पर मौजूद चीगर्स के काटने से होता है। 
  • प्रभावित क्षेत्र: दक्षिण-पूर्व एशिया, इंडोनेशिया, चीन, जापान, भारत और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण क्षेत्र। 
  • उपचार: एंटीबायोटिक्स के अतिरिक्त कोई टीका उपलब्ध नहीं है।

और पढ़ें: स्क्रब टाइफस  

हाइग्रोइलेक्ट्रिसिटी 

मसाचूसेट्स विश्वविद्यालय (University of Massachusetts- UMass) एमहर्स्ट की टीम ने एक पेपर प्रकाशित किया जिसमें घोषणा की गई है कि उन्होंने वायु में नमी से एक छोटा लेकिन निरंतर विद्युत प्रवाह सफलतापूर्वक उत्पन्न किया है जिसे हाइग्रोइलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है।

महत्त्व:

  • हाइग्रोइलेक्ट्रिसिटी में नवीकरणीय तथा टिकाऊ ऊर्जा स्रोत होने की क्षमता है क्योंकि यह वायुमंडलीय नमी की निरंतर उपलब्धता पर निर्भर करता है।
  • पारंपरिक विद्युत उत्पादन के तरीकों के विपरीत, जो सीमित संसाधनों पर निर्भर हो सकते हैं, हाइग्रोइलेक्ट्रिसिटी परिवेशीय पर्यावरणीय परिस्थितियों से ऊर्जा का एक सुसंगत स्रोत प्रदान कर सकती है।

और पढ़ें…द बिग पिक्चर: भारत की नवीकरणीय ऊर्जा योजना

सिल्वोपाश्चर प्रणाली 

सिल्वोपाश्चर एक प्राचीन और सिद्ध प्रणाली है जो एक ही भूमि पर वृक्षों, चारे और पशुधन को सामंजस्यपूर्ण रूप से एकीकृत करती है।

सिल्वोपाश्चर प्रणाली के लाभ: 

  • सिल्वोपाश्चर में वृक्ष शक्तिशाली प्राकृतिक कार्बन सिंक के रूप में कार्य करते हैं, जो उत्पादकता से समझौता किये बिना वृक्ष रहित चरागाहों की तुलना में पाँच से दस गुना अधिक कार्बन ग्रहण करते हैं।
  • ये स्थानीय जलवायु परिस्थितियों को भी नियंत्रित करते हैं, अत्यधिक तापमान और वायु का प्रतिरोध करते हैं, पशुधन के रहने के लिये अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं।
  • सिल्वोपाश्चर वृक्ष पोषक तत्त्वों के चक्रण में सहायता करते हैं, मिट्टी की स्थिरता और गुणवत्ता को बढ़ाते हैं तथा अपनी व्यापक जड़ प्रणालियों के माध्यम से कटाव का मुकाबला करते हैं।
  • सिल्वोपाश्चर एक स्थायी भूमि-उपयोग अभ्यास है जो लंबी अवधि में भूमि के स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार कर सकता है

हर्बिग-हारो 46/47

नासा ने हाल ही में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवि जारी की, जिसमें दो सक्रिय रूप से बनते हुए तारे दिखाई दे रहे हैं जिन्हें हर्बिग-हारो 46/47 के नाम से जाना जाता है।  

  • ये युवा तारे गैस और धूल से घिरे नारंगी-सफेद बूँद के भीतर छिपे हुए हैं, जो उनके विकास के प्रारंभिक चरण का संकेत देते हैं।
    • वे समय के साथ तारों के बड़े पैमाने पर संचय के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे।
  • नारंगी लोब्स को आकार देने के लिये सितारों ने हज़ारों वर्षों में किस तरह से गैस का उपभोग किया तथा उसे निष्कासित किया, यह समझना उनके अवलोकन से आसान हो गया है।

JWST (जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप):  

और पढ़ें… जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST), अंतरिक्ष में वस्तुएँ

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2