रैपिड फायर
राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (NHIS), 2026
- 14 Oct 2025
- 10 min read
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) फरवरी 2026 में राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (NHIS) शुरू करने की योजना बना रहा है।
- NHIS 2026 पहला अखिल भारतीय घरेलू आय सर्वेक्षण होगा। यह सर्वेक्षण पारस्परिक आय तुलना और आय स्रोतों का विस्तृत विश्लेषण करने में सक्षम होगा, जिससे भारत के सामाजिक-आर्थिक आँकड़ों में लंबे समय से चली आ रही डेटा की कमी को दूर किया जा सकेगा।
- उद्देश्य: NHIS 2026 का उद्देश्य जीवन स्थितियों, आय और व्यय के पैटर्न को जानना तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) को पुनः निर्धारित करने, राष्ट्रीय खाते तैयार करने और गरीबी एवं कठिनाई विश्लेषण करने के लिये महत्त्वपूर्ण डेटा प्रदान करना है।
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वर्ष 1950 से बड़े पैमाने पर घरेलू सर्वेक्षण किये हैं।
- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (NSS) घरेलू कल्याण, उपभोग, रोज़गार, स्वास्थ्य, संपत्ति और ऋणग्रस्तता पर प्रमुख आधिकारिक आँकड़े प्रदान करता है, जो साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण का समर्थन करता है।
- वैश्विक संदर्भ: अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन और मलेशिया जैसे देश पहले से ही सर्वेक्षणों के माध्यम से घरेलू आय के आँकड़े एकत्र करते हैं। NHIS भारत को इन अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप लाएगा।
और पढ़ें: भारत की सांख्यिकी प्रणाली |