रैपिड फायर
मेरा गाँव मेरी धरोहर (MGMD)
- 07 Aug 2025
- 11 min read
स्रोत: PIB
मेरा गाँव मेरी धरोहर (MGMD) पहल के तहत लगभग 4.7 लाख गाँवों का डेटा MGMD पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
मेरा गाँव मेरी धरोहर (MGMD)
- परिचय: यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (NMCM) के तहत वर्ष 2023 में शुरू की गई एक प्रमुख पहल है, जिसे संस्कृति मंत्रालय (MOC) द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के सहयोग से कार्यान्वित किया गया है।
- उद्देश्य: इसका उद्देश्य भारत भर में लगभग 6.5 लाख गाँवों की सांस्कृतिक पहचान का दस्तावेज़ीकरण और डिजिटल मानचित्रण करना है।
- यह डेटा MGMD वेब पोर्टल के माध्यम से आभासी और भौतिक आगंतुकों के लिये सुलभ बनाया गया है, जो राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यस्थल के रूप में कार्य करता है।
- गाँवों का वर्गीकरण: गाँवों को 7 विषयों में वर्गीकृत किया गया है- कला और शिल्प, पारिस्थितिकी उन्मुख, शैक्षिक (पाठ्य/शास्त्रीय) और महाकाव्य (रामायण, महाभारत, पुराण), आदि।
राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (NMCM):
- IGNCA द्वारा क्रियान्वित NMCM का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिये भारत की सांस्कृतिक संपत्तियों की पहचान करना तथा उनका डिजिटल मानचित्रण करना है।
- यह कलाकार निर्देशिकाओं, कला रूपों और परंपरा वाहकों की डिजिटल सूची बनाने तथा कलाकारों के संरक्षण और कल्याण के लिये नीतियों पर ध्यान केंद्रित करता है।
और पढ़ें..: मेरा गाँव मेरी धरोहर (MGMD)