ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

महाराणा प्रताप जयंती

  • 13 May 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

प्रधानमंत्री ने 9 मई 2025 को वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

Maharana_Pratap

  • महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। वे मेवाड़ के 13वें शासक और उदय सिंह द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र थे।
  • महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने चित्तौड़ को अपनी राजधानी बनाकर मेवाड़ राज्य पर शासन किया और वे उदयपुर शहर के संस्थापक भी थे।
  • हल्दीघाटी का युद्ध ( 18 जून 1576) महाराणा प्रताप और मुगल सम्राट अकबर के सेनापति आमेर के राजा मान सिंह के बीच लड़ा गया था ; यद्यपि महाराणा प्रताप ने बहादुरी से युद्ध लड़ा, फिर भी वे मुगल सेना से पराजित हो गये। 
  • वर्ष 1579 के बाद महाराणा प्रताप ने पश्चिमी मेवाड़ पर पुनः अधिकार कर लिया और डूंगरपुर के पास चावंड में अपनी नई राजधानी स्थापित की ।
  • 19 जनवरी 1597 को उनकी मृत्यु हो गई और उनके पुत्र अमर सिंह ने उनका स्थान लिया, जिन्होंने वर्ष 1614 में सम्राट जहांगीर के अधीन समर्पण कर दिया।

और पढ़ें : महाराणा प्रताप की जयंती

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2