ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

द्वितीय विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगाँठ

  • 13 May 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

9 मई, 2025 को रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ी जर्मनी की हार की 80वीं वर्षगाँठ मनाई, जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रेड स्क्वायर में एक भव्य सैन्य परेड का नेतृत्व किया। जुलूस में टैंक, मिसाइल और सैनिक शामिल थे

  • बर्लिन के युद्ध (20 अप्रैल-2 मई 1945) के बाद, नाज़ी जर्मनी ने 7 मई 1945 को आत्मसमर्पण कर दिया तथा सैन्य आत्मसमर्पण 8 मई को प्रभावी हुआ।
  • रूस समय क्षेत्रों में अंतर के कारण 8 मई के बजाय 9 मई को विजय दिवस मनाता है (पश्चिमी देशों की तरह) ।
  • द्वितीय विश्व युद्ध (वर्ष 1939-1945) इतिहास का सबसे व्यापक और विनाशकारी संघर्ष था, जो धुरी शक्तियों (जर्मनी, इटली, जापान) और मित्र शक्तियों (अमेरिका, फ्राँस, ग्रेट ब्रिटेन, सोवियत संघ और चीन सहित) के बीच लड़ा गया था।

Axis_&_Allied_Powers

  • युद्ध की शुरुआत 1 सितंबर 1939 को जर्मनी द्वारा पोलैंड पर आक्रमण के साथ हुई , जिसके बाद ब्रिटेन और फ्राँस ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी।
  • ऑपरेशन बारबारोसा के तहत, जर्मनी ने सोवियत संघ पर आक्रमण किया, लेकिन स्टेलिनग्राद के युद्ध (वर्ष 1942-1943) के दौरान उसे रोक दिया गया।
  • द्वितीय विश्व युद्ध मई 1945 में बर्लिन के पतन के बाद जर्मनी के बिना शर्त आत्मसमर्पण व सितंबर 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बमबारी के बाद जापान के आत्मसमर्पण के साथ समाप्त हुआ ।

और पढ़ें: द्वितीय विश्व युद्ध और भारत

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2