ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

महाराणा प्रताप जयंती

  • 12 May 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

9 मई 2025 को साहसी, स्वाभिमानी और प्रतिष्ठित योद्धाओं में से एक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती देशभर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

मुख्य बिंदु

  • महाराणा प्रताप के बारे में:
    • राणा प्रताप सिंह, जिन्हें महाराणा प्रताप के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था।
    • वे मेवाड़ के 13वें राजा थे और उदय सिंह द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र थे।
    • महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने मेवाड़ राज्य पर शासन किया और चित्तौड़ को अपनी राजधानी बनाया।
    • उदय सिंह द्वितीय उदयपुर (राजस्थान) शहर के संस्थापक भी थे।
  • हल्दीघाटी का युद्ध:
    • हल्दीघाटी का युद्ध वर्ष 1576 में मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह और आमेर के राजा मान सिंह के बीच हुआ था, जो मुगल सम्राट अकबर का सेनापति था।
    • महाराणा प्रताप ने बहादुरी से युद्ध किया किंतु अंततः मुगल सेना से पराजित हुए
    • ऐसी मान्यता है कि महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े चेतक ने युद्ध के मैदान से बाहर निकलते समय अपने प्राण त्याग दिये थे।
  • पुन:नियंत्रण:
    • वर्ष 1579 के बाद मेवाड़ पर मुगलों का प्रभाव कम हो गया और महाराणा प्रताप ने कुंभलगढ़, उदयपुर तथा गोगुन्दा सहित पश्चिमी मेवाड़ पर पुनः अपना प्रभुत्व स्थापित किया।
    • इस अवधि के दौरान उन्होंने वर्तमान डूंगरपुर के पास एक नई राजधानी चावंड (Chavand) का निर्माण भी किया।
  •  देहावसान:
    • 19 जनवरी, 1597 को महाराणा प्रताप का निधन हो गया। महाराणा प्रताप की मृत्यु के पश्चात् उनके पुत्र राणा अमर सिंह ने राजगद्दी ग्रहण की और वर्ष 1614 में अकबर के पुत्र सम्राट जहाँगीर की प्रभुता स्वीकार की।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2