रैपिड फायर
भारत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी करेगा
- 27 Nov 2025
- 13 min read
भारत के प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को बधाई दी क्योंकि भारत ने शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2030 की मेज़बानी की बोली जीत ली है, और अहमदाबाद (जिसे अमदावाद भी कहा जाता है) CWG 2030 की मेज़बानी करेगा।
- परिचय: CWG विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट है (ओलंपिक खेलों के बाद), जिसमें 71 देशों और क्षेत्रों के एथलीट भाग लेते हैं, जिनमें से अधिकांश पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश रहे हैं।”
- CWG की अवधारणा कनाडाई खेल लेखक मेलविल मार्क्स रॉबिनसन की सोच थी।
- CWG का विचार वर्ष 1911 के इंटर-एम्पायर चैम्पियनशिप्स से उत्पन्न हुआ, जो लंदन में किंग जॉर्ज V के राज्याभिषेक के लिये आयोजित फेस्टिवल ऑफ एम्पायर के दौरान हुआ था।
- पहला आधिकारिक CWG, जिसे उस समय ब्रिटिश एम्पायर गेम्स कहा जाता था, वर्ष 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में आयोजित किया गया था।
- कनाडाई एथलीट गॉर्डन स्मॉलकॉम्ब ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रिपल जम्प में पहला स्वर्ण पदक जीता।
- पहले संस्करण के बाद से, यह गेम्स हर चार साल में आयोजित होते रहे हैं, सिवाय वर्ष 1942 और 1946 के, और 1978 में इन्हें औपचारिक रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स नाम दिया गया।
- प्रशासक संस्था: कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) गेम्स के निर्देशन और नियंत्रण के लिये ज़िम्मेदार है।
- भारत और CWG: भारत ने अंतिम बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में नई दिल्ली में आयोजित किया था, जहाँ उसने अपने अब तक के सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ 101 पदक जीते, जिनमें 38 स्वर्ण पदक शामिल थे, और कुल मिलाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मैनचेस्टर 2002 में था, जहाँ भारत ने 69 पदक जीते थे, जिनमें 30 स्वर्ण पदक शामिल थे।
