प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

CLEA - कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस 2024

  • 07 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी. 

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA) - कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 का उद्घाटन किया, जिसमें समकालीन कानूनी चुनौतियों से निपटने में वैश्विक सहयोग के महत्त्व पर बल दिया गया।

    • "न्याय वितरण में सीमा पार चुनौतियाँ (Cross-Border Challenges in Justice Delivery)" विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में न्यायिक परिवर्तन, कानूनी अभ्यास के नैतिक आयाम और कार्यकारी जवाबदेही सहित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिये प्रमुख कानूनी विचारकों को बुलाया गया।
    • इसमें विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ एशिया-प्रशांत, अफ्रीका और कैरेबियन में फैले राष्ट्रमंडल देशों के अटॉर्नी जनरलों तथा सॉलिसिटरों की भागीदारी देखी गई।
    • इस बात पर प्रकाश डाला गया कि व्यापार और अपराध भौगोलिक सीमाओं से परे हैं, इसलिये कानूनी ढाँचे के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है।
      • साइबर धोखाधड़ी और आतंकवाद सहित विविध मुद्दों को हल करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है। 

    और पढ़ें: भारत के महान्यायवादी

    close
    एसएमएस अलर्ट
    Share Page
    images-2
    images-2