दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स



रैपिड फायर

चीन की जन-केंद्रित वैश्विक शासन पहलें

  • 06 Jan 2026
  • 21 min read

स्रोत: द हिंदू 

25वें शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन तियानजिन समिट, 2025 में चीन ने अपने पहले के वैश्विक विकास पहल (2021), वैश्विक सुरक्षा पहल (2022) और वैश्विक सभ्यता पहल (2023) पर आधारित वैश्विक शासन पहल (GGI) का प्रस्ताव रखा।

  • चार पहलों में लोगों को वैश्विक शासन (ग्लोबल गवर्नेंस) के केंद्र में रखा गया है, जिनका ध्यान व्यापक कल्याण लाभ और गरिमा पर है। ये साझा विकास, सामूहिक सुरक्षा और समावेशी सहयोग के माध्यम से वैश्विक शासन में सुधार करने का लक्ष्य रखती हैं।
  • वैश्विक शासन पहल (Global Governance Initiative- GGI): यह एक अधिक न्यायपूर्ण और समान वैश्विक शासन प्रणाली की मांग करती है जिसमें समावेशी सुधार शामिल हों, जो लोगों के कल्याण में ठोस सुधार सुनिश्चित करें।
  • वैश्विक विकास पहल (Global Development Initiative- GDI): यह जन-केंद्रित विकास पर केंद्रित है जिसमें आजीविका की सुरक्षा और विकास के लाभों का समान वितरण सुनिश्चित किया जाता है, जो सतत विकास हेतु 2030 एजेंडा और विकास सहयोग के साथ संरेखित है।
  • वैश्विक सुरक्षा पहल (Global Security Initiative- GSI): यह संवाद और परामर्श के माध्यम से शांति को महत्त्व देती है, साथ ही संप्रभु विकास मार्गों का सम्मान करती है।
  • वैश्विक सभ्यता पहल (Global Civilization Initiative- GCI): यह सभ्यताओं के बीच परस्पर सम्मान और साझा मानवीय मूल्यों को प्रोत्साहित करती है।
  • रणनीतिक निहितार्थ: ये चारों पहलें संयुक्त रूप से बहुपक्षीयता हेतु चीन के वैकल्पिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करती हैं, मौजूदा वैश्विक शासन संरचनाओं को चुनौती देती हैं और साथ ही ग्लोबल साउथ के लिये आकर्षक भी हैं।

भारत की जन-केंद्रित वैश्विक पहलें

और पढ़ें: सुशासन 

close
Share Page
images-2
images-2