फ्रीडम सेल | 50% डिस्काउंट | 10 से 14 अगस्त तक  कॉल करें
ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

GeM का 9वाँ स्थापना दिवस

  • 12 Aug 2025
  • 11 min read

स्रोत: पीआईबी

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने “सुगमता, पहुँच और समावेशन” थीम के साथ अपना 9वाँ स्थापना दिवस मनाया।

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM)

  • परिचय: वाणिज्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया GeM, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSU) तथा उनके सहयोगियों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद के लिये एक ऑनलाइन मंच है।
    • इसका प्रबंधन GeM स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) द्वारा किया जाता है, जो 100% सरकारी स्वामित्व वाली गैर-लाभकारी संस्था है।
    • वित्त मंत्रालय ने सामान्य वित्तीय नियमावली, 2017 के तहत सरकारी खरीद के लिये GeM के माध्यम से खरीद को अनिवार्य कर दिया है।
  • उद्देश्य: यह सरकारी खरीद में पारदर्शिता, दक्षता और निष्पक्षता को बढ़ावा देता है, प्रक्रियाओं को सरल बनाता है तथा भ्रष्टाचार को रोकता है।
    • विश्व बैंक सहित स्वतंत्र आकलनों ने GeM के प्रभाव की पुष्टि की है, जिसमें सरकारी खरीद में औसतन लगभग 10% की लागत बचत दर्ज की गई है।
  • समावेशिता: यह GeM इकोसिस्टम में 10 लाख से अधिक सूक्ष्म व लघु उद्यमों (MSE), 1.3 लाख कारीगरों और बुनकरों, 1.84 लाख महिला उद्यमियों तथा 31,000 स्टार्टअप्स को सशक्त बनाता है।
    • साथ ही, GeM ने GeMAI लॉन्च किया है, जो भारत का पहला जनरेटिव AI-संचालित सार्वजनिक क्षेत्र का चैटबॉट है, जिसमें 10 भारतीय भाषाओं में वॉयस और टेक्स्ट समर्थन उपलब्ध है।

और पढ़ें: सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM)

close
Share Page
images-2
images-2