दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ़ स्टेट पी.सी.एस.

  • 22 Dec 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

54वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ की पुरुष हैंडबॉल टीम ने 54वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

मुख्य बिंदु

  • आयोजन: 54वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पश्चिम बंगाल में किया गया। इस चैंपियनशिप को भारतीय हैंडबॉल एसोसिएशन के अंतर्गत पश्चिम बंगाल राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया।
  • विजेता: चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम विजेता रही।
  • पदक: सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ टीम का सामना पश्चिम बंगाल से हुआ, जिसमें उसे 36-37 से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद छत्तीसगढ़ को राजस्थान के साथ संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
  • टीम संरचना: छत्तीसगढ़ की 21 सदस्यीय पुरुष हैंडबॉल टीम में CISF भिलाई और राज्य के विभिन्न ज़िलों के खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें प्रदीप टीम के कप्तान थे।
  • महत्त्व: यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की हैंडबॉल में प्रतिस्पर्द्धात्मक क्षमता को दर्शाती है और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की खेल छवि को सकारात्मक रूप से सुदृढ़ करती है।

close
Share Page
images-2
images-2