उत्तराखंड Switch to English
उत्तराखंड का बजट आवंटन”
चर्चा में क्यों
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिये केंद्रीय बजट का स्वागत किया।
- बजट का उद्देश्य बादल फटने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति राज्य की संवेदनशीलता को दूर करना है।
मुख्य बिंदु
- विशेष सहायता पैकेज: बजट में उत्तराखंड की विकास गति पर आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिये एक विशेष सहायता पैकेज शामिल है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिमालयी राज्यों हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड के साथ-साथ असम के लिये वित्तीय सहायता की घोषणा की। इस सहायता का उद्देश्य इन क्षेत्रों में हाल ही में आई बाढ़ के प्रभाव को कम करना है।
 
- विकसित भारत के लिये नौ प्राथमिकताएँ: केंद्र सरकार ने बजट में कृषि सुधार, विनिर्माण को बढ़ावा, रोज़गार सृजन, युवा कौशल, MSME समर्थन और शहरी बुनियादी ढाँचे के विकास जैसे नौ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की है, जो पूरे देश में समग्र विकास में योगदान देंगे।

 
             
            .jpg)
.gif)
%20(1).gif)





.jpg)
.jpg)










-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)








 
             
             
             
            
     
                  
                