राजस्थान Switch to English
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में स्थायी समिति का गठन
चर्चा में क्यों?
17 जनवरी, 2023 को राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान क्रीड़ा परिषद में कृष्णा पूनिया की अध्यक्षता में स्थायी समिति का गठन किया है।
प्रमुख बिंदु
- राजस्थान क्रीड़ा परिषद समिति के अध्यक्ष सतवीर चौधरी तथा युवा मामले एवं खेल विभाग के वित्तीय सलाहकार कोषाध्यक्ष होंगे। जयपुर निवासी मोहम्मद इकबाल एवं भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी अनिल व्यास स्थायी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
- आदेश के अनुसार सभी मनोनीत पदाधिकारियों, सदस्यों का मनोनयन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में 3 वर्षों अथवा राज्य सरकार द्वारा उनका मनोनयन वापस लेने तक, जो भी पहले हो, के लिये होगा।

H%201.gif)

.png)

%20(1).gif)





.jpg)



.jpg)
.jpg)









.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)




.png)
.png)

