बिहार Switch to English
बिहार में भूकंप के झटके
चर्चा में क्यों?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 17 फरवरी, 2025 को बिहार के सिवान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।
मुख्य बिंदु
- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS):
- यह भारत और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी और रिपोर्टिंग के लिये ज़िम्मेदार एजेंसी है।
- यह देशभर में भूकंपीय वेधशालाओं का एक नेटवर्क संचालित करता है तथा भूकंप और सुनामी पर वास्तविक समय का डेटा और सूचना प्रदान करता है।
- यह जनता को भूकंप संबंधी अलर्ट और अपडेट प्रदान करने के लिये BhooKamp नामक एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी चलाता है।

