उत्तराखंड Switch to English
ऋषिकेश एम्स में खुला प्रदेश का पहला पीएनबी डिजिटल बैंक
चर्चा में क्यों?
10 सितंबर, 2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत और पीएनबी देहरादून के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने प्रदेश के पहले पीएनबी डिजिटल बैंक (ईज़ आउटलेट) का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- बिना कर्मचारी के संचालित होने वाले डिजिटल बैंक में सभी बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। डिजिटल बैंक राजकीय और साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी 24 घंटे काम करेगा।
- एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि संस्थान में स्थापित पीएनबी के डिजिटल बैंक का लाभ मरीज़ों, तीमारदारों के साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा।
- पीएनबी के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने कहा कि पीएनबी का डिजिटल बैंक कोरोना काल के बीच एक बड़ी पहल है। अब लोग भीड़भाड़ से बचते हुए बैंकिंग सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

.jpg)
.gif)
%20(1).gif)





.jpg)
.jpg)








-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)







